शिलाई उपमंडल मे ये हैं मतदान की तिथियाँ ddnewsportal.com

शिलाई उपमंडल मे ये हैं मतदान की तिथियाँ ddnewsportal.com

शिलाई उपमंडल मे ये हैं मतदान की तिथियाँ 

पहले चरण मे 12 पंचायतों मे डाले जायेंगें वोट, रिटर्निंग अधिकारी (पंचायत) विनीत कुमार ठाकुर ने दी जानकारी

जिला सिरमौर में पंचायतीराज चुनाव के चलते शिलाई उपमंडल की 35 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान की तिथियां घोषित हो गई है। रिटर्निंग अधिकारी (पंचायत) विनीत कुमार ठाकुर ने बताया कि तीन चरणों मे हो रहे मतदान के लिए 17 जनवरी को पहले चरण में खण्ड की 12 पंचायतों डाहर,जरवा-जुनेली, नाया-पंजोड, कोटी-बोंच, झकांडो, धारवा, बाली-कोटी, नावणा-भटवाड़, गवाली, कुहन्ट, कोटी-उतरोउ, कोटा-पाब में मतदान होगा। दूसरे चरण में 19 जनवरी को 12 पंचायतों  पनोग, अजरोली, हलांह, शंखोली, कांडो-भटनोल, द्राबिल, बेला, शिलाई, नाया,पाब-मानल, अश्याड़ी व क्यारी-गुंडाह में मतदान होगा। जबकि तीसरे व अंतिम चरण में खण्ड की

11 पंचायतों लाणी-बोहराड़, रास्त, लोजा-मानल, नैनीधार, बांदली, शिरी-क्यारी, मानल, मिल्लाह, बॉम्बल, विंडला-दिगवा के लिए 21 जनवरी को मतदान होगा।